विकासनगर पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.4 जून को एक महिला के कैनाल रोड पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सहसपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में बिहार नवादा रोड सहारनपुर निवासी मृतिका की मां ने पुलिस को दी तहरीर दी थी. जिसमें महिला के पति, भाभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था.