Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 6:11 pm IST


महाराष्ट्र से हार कर भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड


नगर के खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रही 31वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक वर्ग में छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी छाए रहे। जबकि मेजबान उत्तराखंड की बालक वर्ग की टीम ने महाराष्ट्र से पराजित होने के बावजूद अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल के लिए जगह बना ली। बुधवार को दूसरे दिन बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने पंजाब को पराजित किया। इसके बाद मध्यप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को, उड़ीसा ने जम्मू-कश्मीर को, गुजरात ने मणिपुर को, झारखंड ने केरल को, तेलंगाना ने चंडीगढ़ को, हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ की टीम को, उत्तर प्रदेश ने गोवा को, तमिलनाडु ने पांडिचेरी को, मध्यप्रदेश ने पंजाब को, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को, गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को, उड़ीसा ने मणिपुर को, हरियाणा ने केरल को हराकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महाराष्ट्र की टीम ने कांटे की टक्कर में मेजबान उत्तराखंड की टीम को पराजित कर दिया लेकिन अपने पूल में त्रिपुरा को भारी अंतर से पराजित करने पर उत्तराखंड ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अपने-अपने पूल में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा ने भी प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।