Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 3:10 pm IST


हंगामे की भेंट चढ़ी हरिद्वार नगर निगम की टेंडर बैठक, बीजेपी पार्षदों ने की नारेबाजी


 नगर निगम हरिद्वार कार्यालय  में शुक्रवार शाम होने वाली टेंडर प्रक्रिया की महत्वपूर्ण बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. टेंडर प्रक्रिया मेयर कैंप कार्यालय में कराने को लेकर स्वयं मेयर और उनके पति एमएलए और पार्षदों से उलझ गए. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बाद में मुख्य नगर अधिकारी ने टेंडर प्रक्रिया की तिथि को रद्द करते हुए आगे बढ़ा दिया. मेयर पति के इस बर्ताव को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.बता दें हरिद्वार में कांग्रेस से मेयर अनीता शर्मा  हैं, जबकि अधिकतर भाजपा के पार्षद हैं. जिसके चलते आए दिन निगम, राजनीति का अखाड़ा बना रहता है. शुक्रवार शाम एमएनए दयानंद सरस्वती ने पिछले कुछ समय से रुके हुए ठेकों की टेंडर प्रक्रिया निकालने की तिथि अखबारों में जारी की थी. जिसके तहत शाम 5 बजे नगर निगम कार्यालय में सभी को बुलाया गया, लेकिन टेंडर प्रक्रिया मेयर अनीता शर्मा और उनके प्रतिनिधि और पति अशोक शर्मा मेयर के कैंप कार्यालय में कराने की जिद पर अड़ गए. एमएलए कार्यालय पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया.