थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लाक के सकलाना पट्टी में स्थित मरोड़ा इंटर इंटर काॅलेज का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।मुख्य अतिथि मयंक चावला और विशिष्ट अतिथि गोद सेवा फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र लिंगवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने एनएसएस को एक कंप्यूटर और गोद सेवा फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को जूते, स्वेटर और जैकेट दिए। इस दौरान तेजेंद्र को बेहतर वर्कर, अंकिता को भोजन व्यवस्था और बेहतर साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने पर अजीत को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एससी बडोनी, पुलिस उप निरीक्षक अमित नेगी, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक शशिकांत गुसाईं, अनिल हटवाल, दिनेश उनियाल, पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र हटवाल, वृक्ष मित्र डाॅ. त्रिलोक चंद्र सोनी, राजेंद्र रावत मौजूद थे।