Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 10:52 am IST


यूपी में अफवाह से पूर्णागिरि मेले की रौनक पर असर


चंपावत-पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला लगातार बना हुआ है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी मां के दर्शन कर पुण्य कमा रहे हैं। उधर यूपी में मेला बंद होने की अफवाह से मेले की रौनक पर असर पड़ गया है। अफवाह के कारण यूपी के श्रद्धालु फोन कर मेले की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। विगत 30 मार्च से शुरू हुआ पूर्णागिरि मेले में यूपी समेत उत्तर भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु देवी मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों से मेले की रौनक पर असर पड़ा है, लेकिन उससे भी ज्यादा असर मेले को लेकर यूपी में फैली अफवाह से पड़ा है। बताया गया कि यूपी में सोशल मीडिया के जरिये कोरोना के कारण पूर्णागिरि मेला बंद कर दिए जाने की अफवाह तेजी से वायरल हुई है। इसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भी तेजी से गिरावट आई है। अफवाह के कारण मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने की योजना बना रहे श्रद्धालु असमंजस में पड़ गए हैं।