Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 5:34 pm IST


होमगार्ड ने बिना तलाक की दूसरी शादी, पत्नी ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार


पौड़ी-कल्जीखाल ब्लाक के कफोलस्यूं पट्टी की एक महिला ने होमगार्ड में सेवारत पति पर बिना तलाक के ही दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। महिला ने साथ ही पति पर 12 वर्ष पूर्व नाबालिग बेटी को शादी के नाम पर बेचने का आरोप भी लगाया था। महिला ने एसडीएम सदर से न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम सदर ने शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार को मामले की जांच सौंप दी है।
शुक्रवार को ब्लाक कल्जीखाल के कफोलस्यूं पट्टी स्थित सरक्याणा गांव निवासी एक महिला तहसील मुख्यालय पहुंची। महिला ने एसडीएम सदर एसएस राणा को ज्ञापन सौंपकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि पति होमगार्ड में सेवारत है और वर्तमान में उसकी तैनाती हरिद्वार कुंभ मेले में है। कहा कि मेरी शादी 31 वर्ष पूर्व हुई थी। पति शादी के बाद से ही मारपीट करता था, लेकिन अब पति ने बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली, जबकि वह मुझे परिवार के पालन-पोषण के लिए कोई खर्च भी नहीं दे रहा है। मेरे दो बेटे हैं, उनमें से एक दिव्यांग है। आरोप लगाया कि पति ने 12 वर्ष पूर्व शादी के नाम पर मेरी नाबालिग बेटी को यूपी के किसी व्यक्ति के हाथ बेच दिया था। उस दौरान जब मैने विरोध किया तो मेरे पति ने मारपीट कर मुझे घर में बंद कर दिया था। महिला ने बताया कि वह तीन वर्षों से होमगार्ड के विभागीय अधिकारियों सहित राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला है। एसडीएम सदर एसएस राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर नायब तहसीलदार पौड़ी को जांच सौंप दी गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले में न्याय संगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।