Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 3:00 pm IST

नेशनल

वीर सावरकर की जयंती पर भाजपा प्रवक्ता ने सरकार से रखी ये मांग, पीएम समेत सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि...


आज हिंदुत्व के विचारक वीर सावरकर की जयंती मनाई जा रही है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल ने मांग की है कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सावरकर पर किया जाए। 

वहीं वीर सावरकर की जयंती पीएम ने ट्वीट कर कहा कि, मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।'  मोदी ने सावरकर पर अपने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संदेशों के साथ हिंदुत्व के अग्रणी विचारक के गुणों और योगदान के बारे में बात करते हुए एक तस्वीर एलबम भी साझा किया है। 



बता दें कि, हिंदुत्व के प्रखर विचारक वीर सावरकर 1883 में महाराष्ट्र में जन्मे थे। वहीं हिंदुत्व के प्रखर विचारक की जयंती पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने अपने संदेश में कहा कि, 'स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और एक विद्वान, वीर विनायक दामोदर सावरकर हिंदुत्व के प्रमुख विचारकों में से एक थे। उनकी जयंती के अवसर पर, आदरणीय पीएम ने उनकी एक क्लिप साझा करते हुए सावरकर के विभिन्न गुणों को बताया है। 

इधर गृह मंत्री अमित शाह ने सावरकर जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि... 



उनके अलावा वीर सावरकर की जयंती पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया..