Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 5:00 am IST

नेशनल

77 साल की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को जाना होगा जेल, एक नहीं उनपर हैं इतने आरोप...


म्यांमार की एक सैन्य-नियंत्रित अदालत ने डिपोस्ड लीडर आंग सान सू की को एक स्थानीय व्यवसायी से रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर 3 साल और जेल की सजा सुनाई है। 
77 साल की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को नेपीडॉ में अदालत ने भ्रष्टाचार के दो आरोपों में दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया। बताया जा रहा है कि, सू की ने कंस्ट्रक्शन मैग्नेट मोंग वाइक से 550,000 डॉलर की रिश्वत ली थी। इतना ही नहीं अभी भी सू का एक हेलीकॉप्टर की खरीद से संबंधित पांच और भ्रष्टाचार के आरोपों में मामले में फैसला आना है। 
बताते चलें कि, सू की पहले से ही अवैध आयात और वॉकी-टॉकी के कब्जे से लेकर कोविड-19 प्रतिबंधों को तोड़ने पर आपराधिक आरोपों के लिए 23 साल की जेल का सामना कर रही थीं। पिछले महीने अदालत ने सू की और ऑस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री सीन टर्नेल सहित पूर्व सहयोगियों को औपनिवेशिक युग के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया था। 
हालांकि, उनकी कानूनी टीम फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।