Read in App


• Sun, 30 May 2021 11:50 am IST


तबादला सत्र शून्य, पर गुपचुप हो रहे तबादले


देहरादून।तबादला सत्र शून्य घोषित के बाद भी शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका का तबादला गुपुचुप तरीके से पिथौरागढ़ से डायट ऊधमसिंह नगर में कर दिया। आदेश के बाद भी चहेतों को गुपचुप तरीके से स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति करने पर शिक्षक बेहद आक्रोशित हैं। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मामले की जांच कराने को कहा है।दरअसल, बीते 19 अप्रैल को भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता प्रियंका कोश्यारी का तबादला राजकीय इंटर कॉलेज बड़ावे पिथौरागढ़ से डायट ऊधम सिंह नगर में करा दिया है, जिसकी किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी। अब शिक्षक संगठनों के हाथ पत्र लगा तो वह विरोध में उतर आएं हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केके डिमरी ने कहा कि एक तरफ शासन के अधिकारी कोरोना और वित्त का हवाला देकर स्थानांतरण सत्र को शून्य करने का आदेश जारी करते हैं। दूसरी, तरफ अप्रैल माह में शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति का आदेश भी वही शासन में बैठे अधिकारी निकाल देते हैं। एक तरफ प्रदेश में तबादला सत्र शून्य करने का आदेश जारी किया जाता है और लगभग उसी समय एक प्रतिनियुक्ति/ स्थानांतरण का आदेश निर्गत होता है। सरकार हर मंच पर तबादला एक्ट को अपनी उपलब्धि गिनवाती है और उसी एक्ट की इस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है। यदि आम शिक्षक की पहुंच ऊंची तक हो तो वह भी स्थानांतरण आसानी से करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि संघ ने सरकार से इस तरह आदेश को निरस्त करते हुए, तबादला कानून के अनुसार माध्यमिक शिक्षा के सभी श्रेणी के तबादलों के आदेश जारी करें और विद्यालय पूर्ववत संचालित होने की स्थिति से पूर्व सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन पूरा कर लिया जाए।