Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 1:37 pm IST


9 साल बाद स्थायी मंदिर में शिफ्ट हुई मां धारी देवी की मूर्ति


पौराणिक धारी देवी मंदिर की मूर्ति आज पूरे 9 साल बाद विधि-विधान के साथ अस्थायी मंदिर से स्थायी मंदिर में शिफ्ट कर दी गई है. मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों द्वारा सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर चर लग्न में मूर्ति को अस्थायी मंदिर से उठा कर 8 बजकर 10 मिनट पर स्त्री लग्न में नए मंदिर में स्थापित किया गया. वहीं मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 बजे बाद दर्शन के लिए खोले गए. इस दौरान श्रीनगर विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मां की आराधना के लिए मंदिर में पहुंचे.कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द मंदिर परिसर के आसपास के इलाके में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. मंदिर के निकट एक बड़ा स्नान घाट बनाया जाएगा. मंदिर को जाने वाली सड़क को पक्का करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. मंदिर में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एक बड़ी योजना के तहत धारी देवी परिसर को सजाने संवारने का कार्य करेगी. मंदिर की पूजा में हिस्सा ले रहे आचार्य आनंद प्रकाश ने बताया कि मां की मूर्ति को चर लग्न में अस्थायी मंदिर से स्त्री लग्न में नए मंदिर परिसर में स्थापित किया गया है.