देश भर में बढ़ती मंहगाई आम आदमी के लिए एक बढ़ी परेशानी का सबब बन रही है। फिर बात चाहे पेट्रोल की हो या फिर गैस सिलेंडर के दामों की इज़ाफ़ा हर चीज में हो रहा है। इस बढ़ती मंहगाई के बीच आम आदमी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. जी हां दरअसल तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.