केदारनाथ यात्रा ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन इसी बीच केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में जाम लग रहा है. इसके अलावा पैदल मार्ग सहित सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटरमार्ग भी जाम लग रहा है. ऐसे में कई बार यात्री पैदल ही चल रहे हैं. वहीं, अगर नजर सोनप्रयाग और सीतापुर स्थित पार्किंग पर दौड़ाई जाए, तो वहां पर भारी संख्या में वाहन खड़े हुए हैं. पैदल मार्ग संकरा होने के कारण यहां आवाजाही करने में यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं. हालांकि श्री केदारनाथ होटल एसोसिएशन द्वारा प्रथम चरण की यात्रा में जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उन समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.