इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का कोई कमाल नहीं दिख रहा है। वहीं साउथ की फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। बीते हफ्ते रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' का एक हफ्ते में ही दम निकल गया तो साउथ की फिल्में कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाये हुए हैं। साउथ की 'थुनिवु' और 'वरिसु' का शानदार कलेक्शन अभी भी जारी है। वहीं 'अवतार 2' भी अभी अच्छा कारोबार कर रही है।
थुनिवु
साउथ फिल्मों के निर्देशक एच विनोद द्वारा निर्देशित 'थुनिवु' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और अब ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गत दिवस यानी शनिवार को 'थुनिवु' ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 100.20 करोड़ रुपये हो गई है।
वरिसु
साउथ के सुपरस्टार विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर 'वरिसु' का निर्देशन वम्सि पैदिपल्ली ने किया है। पोंगल के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही बढ़िया कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ का कारोबार किया और अब तक इसकी कुल कमाई 141.70 करोड़ रुपये है। उम्मीद जताया जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।
वेड
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म 'वेड' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। साथ ही इस फिल्म में वे कई वर्षों बाद जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी नजर आये। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शनिवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए और अब तक इसकी कुल कमाई 53.25 करोड़ रुपये हो गई।
अवतार 2
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाये हुए हैं। फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। जेम्स कैमरून की इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। वहीं शनिवार को भी फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में इसकी कुल कमाई 388.72 करोड़ रुपये हो गई है।