Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jan 2025 3:55 pm IST


नेशनल गेम्स के अवकाश को देखते हुए एचएनबी विवि ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया चेंज, नई डेट जारी


श्रीनगर: देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के कारण घोषित अवकाश को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने मंगलवार (28 जनवरी) को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दी थी. जिसके बाद सभी परीक्षाओं का शेड्यूल चेंज हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई परीक्षा तिथियां जारी कर दी है. छात्र-छात्राएं किसी भी असमंजस की स्थिति में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित परीक्षा विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एचएनबी यूनिवर्सिटी ने नई परीक्षा तिथियां जारी की: गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. विजयपाल सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर समस्त शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया था. इसी कारण विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी.

आधिकारिक वेबसाइट से भी ले सकते हैं जानकारी: डॉ. भंडारी ने बताया कि नई तिथियों को लेकर सभी संबंधित महाविद्यालयों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित परीक्षा विभाग से जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी अन्य बदलाव की स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को समय रहते सूचित करेगा.

नई परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं

एमएससी, एलएलएम और एम. कॉम (प्रथम सेमेस्टर) – 11 फरवरी, अपराह्न 2:00 से 4:00 बजे तक
बीए, बीएससी एंथ्रोपोलॉजी, बीए, बीएससी और बीकॉम इंटीग्रेटेड कोर्स– 21 फरवरी, अपराह्न 2:00 से 4:00 बजे तक
बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी वानिकी, बीएससी उद्यानिकी– 17 फरवरी, अपराह्न 2:00 से 4:00 बजे तक
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग– 12 फरवरी