Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 25 Aug 2021 8:00 am IST


चौधरी ने खुद भी टीका लगवाया, लोगों को भी जगाया


हरिद्वार। कांग्रेस चुनाव संचालन समिति आउटरीच के प्रदेश सदस्य संजीव चैधरी ने कोरोना के बचाव के लिए सपूतनिक वैकसीन लगवा कर जनता से आवहन किया कि इस वैश्विक बीमारी से लड़ने की लिए टीका जरूर लगवाए। साथ ही सरकार पर आरोप लगते हुए चैधरी ने कहा की कोरोना काल में जनता बीमारी से ज्यादा सरकार की लापरवाही व इलाज के अभाव में मरे है। इलाज के नाम पर जनता को लूटा गया है। लाखों लाखों रूपय के बिल बनाए गए और सरकार मोन हो कर देखती रही। चैधरी ने कहा दूसरी लहर में लूट के लिए सरकार जिम्मेदार है। कोरोना से मारे गए लोगों के आश्रित की सरकार को सहायता करनी चाहिए। कई परिवारो में से कमाने वाले ही चले गए है लोगों की हालत बहुत खराब हुई है पर सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। कोरोना काल में भी महाकुम्भ में कोरोना रिपोर्ट में महापाप कर घोटाला किया गया। आगामी चुनाव में सरकार को इस पाप की सजा मिलेगी। दावा किया कि राज्य की जनता अब कांग्रेस के साथ खड़ी है और राज्य में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।