Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 6:40 pm IST


उत्तराखंड में अब छह दिन खुलेंगे बाजार, जानिए मसूरी व नैनीताल मार्केट की दुकानें अब कब होंगी बंद


उत्तरकाशी-उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए अब राज्य बाजार हफ्ते में छह दिन खोलने का निर्णय लिया। बाजार मंगलवार से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे, जबकि मसूरी और नैनीताल मंगलवार का बंद रहेगा। सोमवार रात पौने दस बजे कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह ऐलान किया। हालांकि, मुख्य सचिव की तरफ से इसकी देर रात तक एसओपी जारी नहीं हुई। उनियाल ने बताया कि वीकेंड के मद्देनजर मसूरी व नैनीताल के बाजार और आसपास के पिकनिक स्पाट रविवार को खुले रहेंगे, जबकि सेनेटाइजेशन के लिए दोनों पर्यटन नगरी मंगलवार को बंद रहेंगी।