Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 5:03 pm IST


पार्टी में जाने से एक घंंटे पहले चेहरे पर लगाएं ये इंस्टेंट ग्लो होममेड फेस पैक


आपको अगर इंस्टेंट ग्लो चाहिए, तो आप पार्लर भागने से अच्छा होममेड तरीके से बने फेस मास्क भी यूज कर सकते हैं.... 

बेसन और दही - बेसन रंग निखारने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। आप इसे सीधे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसटिव और ऑयली है, उन्हें बेसन की बहुत थोड़ी मात्रा लेनी चाहिए। इस इंस्टेंट ग्लो फेस पैक के लिए आप बेसन को दही या नींबू के साथ मिला सकते हैं। नींबू स्किन को साफ और शुद्ध करता है और आपकी त्वचा की टोन को हल्का करता है, जबकि दही स्किन मॉइस्चराइज और टैनिंग रिमूवल के लिए कारगर है।

बादाम पाउडर और मिल्क - बादाम पाउडर आपकी स्किन को रिपेयर करता है और दूध स्किन को मॉइस्चराइज करने में कारगर है। 2-4 बादाम को हाथ से या एक गिलास में क्रश करके उसमें एक चम्मच दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। आप 10-15 बादाम को पीसकर बादाम का बारीक पाउडर बना सकते हैं और 10-15 दिनों की अवधि में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पाउडर को आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

पपीता और नींबू- पपीते में पपैन होता है जो ओपन पोर्स में जाकर गंदगी को साफ करने के साथ इसे एक्सफोलिएट करता है। साथ ही नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो आपकी त्वचा को हल्का करता है। इसलिए, जब इन दोनों को 2:1 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो आपको इंस्टेंट ग्लो फेयरनेस पैक मिलता है।