Read in App


• Wed, 5 Jun 2024 6:06 pm IST

खेल

टी20 वर्ल्ड कप में आज होगी भारत और आयरलैंड के बीच जबरदस्त टक्कर


न्यूयॉर्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी. तो आयरलैंड भी किसी बड़े उलटफेर के लिए तैयार होगी. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक रद्द हो चुका है. आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ अब तक टी20 क्रिकेट में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है.