Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 12:03 pm IST

एक्सक्लूसिव

आग लगने से होटल और स्टेशनरी की दुकान खाक


पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर आज सुबह आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं। आग इतनी भीषण थी, कि देखते ही देखते उसने दोनों दुकानों को बुरी तरह चपेट में ले लिया। इनमें एक दुकान स्टेशनरी की थी दूसरा होटल था। इससे दुकान स्वामियों को लाखों का नुकसान हो गया है। फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास तो किया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थीण्दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान स्वामियों का कहना है कि उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।