Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 5:50 pm IST


पुरोला में 72.95 लाख से बना शॉपिंग कॉम्पलैक्स का उद्घाटन


उत्तरकाशी : पुरोला नगर पंचायत ने पुरोला-मोरी रोड वार्ड 04 के मुख्य बाजार में सनिवार को 72.95 लाख की लागत से बनी नवनिर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स का नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने लोकार्पण किया। शॉपिंग कांप्लेक्स में लगभग 35 दुकानों का पिछले वर्ष निर्माण कार्य शुरू करते हुए एक वर्ष के अंतर्गत बनाकर तैयार किया। शनिवार को धनतेरस के मौके पर क्षेत्र के छोटे कारोबारियों व रेहड़ी-फड़ी, बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने को लेकर आवंटित दुकानें समर्पित की।शॉपिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन और लोकार्पण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र के युवा बेरोजगार जो स्वरोजगार के लिए होटल, रेडीमेट गारमेंट्स, किराना, लघु उद्योग आदि व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक थे। कहा कि नवनिर्मित कांप्लेक्स में 35 दुकानें बनी हैं, जिनके आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे।