Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 4:23 pm IST


मनरेगा व उपनल कर्मियों की हड़ताल से विभागों में काम ठप


रुद्रप्रयाग-हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मनरेगा कर्मियों को ग्रेड पे देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा और तीन सूत्री मांगों को लेकर उपनल कर्मियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल से जिले में विभागीय व फील्ड कार्य पूरी तरह से चौपट हो रखा है। साथ ही जरूरतमंदों को भी कार्यालयों से बैरंग लौटना पड़ रहा है।
मनरेगा कर्मियों को स्वास्थ्य व बीमा सुविधा देने, महीने में दो दिन के वेतन कटौती को खत्म करने, पंचायती राज व ग्राम्य विभाग में समायोजन सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते 16 मार्च से आंदोलनरत हैं। हड़ताल के कारण गांवों में योजना के तहत होने वाले कार्यों के प्रस्ताव व एमबी भी नहीं बन पा रही है। दूसरी तरफ समान कार्य का समान वेतन, स्थायीकरण की प्रक्रिया पूरी करने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर उपनल कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं।