कुंडली
भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर करण जौहर का एक हैंडरिटेन नोट और उनकी वैनिटी वैन से उनके नाम
और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक वीडियो शेयर किया। उनकी इस स्टोरी के बाद अटकलें
लगाई जा रही हैं कि पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस को करण के प्रोडक्शन हाउस के साथ एक प्रोजेक्ट
मिला है। हालांकि, अभी तक इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
उन्होंने
जो नोट शेयर किया उसमें लिखा था, “डियर श्रद्धा, धर्मा परिवार में आपका स्वागत है। ऑल माय लव, करण।"
बता
दें कि एक्ट्रेस फिलहाल डेली सोप कुंडली भाग्य में डॉ. प्रीता अरोड़ा लूथरा का
किरदार निभा रही हैं।