पौड़ी : नगर के संगम स्थल और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले दो पैदल पुलों का पुनर्निर्माण शुरू न होने से गुस्साए सात गांवों के लोगों ने लोक निर्माण विभाग और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि पुलों का पुनर्निर्माण न होने से नगर सहित क्षेत्र के करीब 35 गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर जर्जर पुलों से सफर कर रहे हैं। उन्होंने एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू न करने पर प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी दी।बुधवार को अलकनंदा नदी पर बने पैदल पुल पर एकत्रित हुए नगर और खेड़ा, जाखणी, घुड़ेत, कोठी, धरी, कुंडल आदि गांव से पहुंचे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कहा कि दो वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने भागीरथी और अलकनंदा पर बने पुलों के पुनर्निर्माण के लिए लोगों के मकानों का अधिग्रहण किया था लेकिन आज तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। अब जान जोखिम में डालकर जर्जर पुलों से ही आवाजाही कर रहे हैं।