Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 9:05 am IST


बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक गिरफ्तार


हरिद्वार। हरिद्वार व देहरादून जनपद क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए ज्वालापुर तथा रायवाला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते चोरी के माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग साढ़े चार लाख रूपए कीमत के जेवरात व घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार बरामद हुई है।


ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बीती 17 फरवरी को शादी समारोह में शामिल होने गए मंगलम विहार धीरवाली निवासी आनंद शर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए थे। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि देहरादून जनपद के रायवाला थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इस पर रायवाला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरागरशी करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस की सहायता से चोली खुब्बनपुर के पास से एक आरोपी फरमान निवासी नकुड़ जनपद सहारनपुर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से ज्वालापुर व रायवाला में की गयी चोरी की वारदात में चुराए गए जेवरात व घटना मे ंप्रयुक्त वैगन आर कार बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की वारदात में उसके साथ उसके तीन अन्य साथी गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी चांदपुर सहारनपुर, लाला उर्फ इकराम निवासी गाागलहेड़ी व  

इमरान निवासी मछ्ली बाजार भी शामिल थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसओ रायवाला अमरजीत सिंह, एसओ भगवानपुर पीडी भट्ट, उप निरीक्षक देवेंद्र चैहान, उपनिरीक्षक रायवाला प्रेमसिंह, कांस्टेबल दिनेश, सचिन सैनी, हेमत, अमजद आदि शामिल रहे।