देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए शासन ने तीन सड़कों की मंजूरी दे दी है। प्रथम चरण में कुल आठ किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण में 96 लाख 24 हजार रुपये का खर्चा आएगा।
विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने बताया कि राज्य योजना में सड़कों का निर्माण होगा। देवप्रयाग क्षेत्र में कुमराड़ा गांव से जूनियर हाईस्कूल कुमराड़ा तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 41 लाख 28 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। ग्राम पंचायत कोटी सजवाणों की नौली तोक से चामेश्वर महादेव मंदिर तक ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण में 22 लाख 83 हजार रुपये की लागत आएगी। वहीं, गौमुख डोभ मार्ग से सिमलासू गांव को जोड़ा जा रहा है। तीन किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण में 32 लाख 13 हजार रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत विकास खंड कीर्तिनगर और देवप्रयाग के गांवों को सड़क यातायात से जोड़ने का लगातार काम चल रहा है। संवाद