Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 12:00 pm IST


महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहा था युवक, भीड़ ने पकड़ा और कर दी धुनाई


नैनीताल मल्लीताल स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी महिला के साथ दिल्ली से आए पर्यटक ने जमकर अभद्रता की. विरोध करने पर शख्स महिला का मोबाइल छीनकरभाग गया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पीछाकर उसे धर दबोचा. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. जिससे बीच सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई. पालिका सभासदों ने बीच बचाव कर किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया. जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में युवक ने बताया अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए दिल्ली से नैनीताल आया था. प्रभारी कोतवाल दीपक बिष्टने बताया महिला पर्यटक ने दिल्ली के दूसरे पर्यटक पर अभद्रता और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. पूछताछ में महिला और युवक के बीच पूर्व में परिचय होने की बात सामने आई है. दोनाें के बीच नंबर एक्सचेंज करने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद छीना-झपटी हो गई. महिला के कार्रवाई नहीं चाहने पर दिल्ली निवासी फिरोज खान के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है.