अमेरिका के मिसौरी में एक शख्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर समान बेचना काफी महंगा पड़ गया । अब आप सोच रहे होगें कि हम ऐसा क्यूं कह रहे है । चलिए हम आपको पूरा किस्सा बताते है । दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि एक शख्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर कैटालिटिक कन्वर्टर बेचने की कोशिश कर रहा था । जिसके चलते उसने सामान की फोटो खींचकर फेसबुक के मार्केटप्लेस पर शेयर कर दिया।ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने में शक्स से एक भारी चूंक हो गई । दरअसल फोटो शेयर करते वक्त शख्स के द्वारा इस्तेमाल किये गए सिरिंज और ड्रग्स भी उस तस्वीर में कैद गए। इसकी खबर लगते ही लोकल पुलिस उसे ढूंढते हुए उसके घर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया ।