Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 12:30 pm IST

मनोरंजन

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका माथा, फिल्मों के सफल होने की मांगी दुआ


बॉलीवुड एक्टर भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म की सफलता की कामना को लेकर बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी भगवान की पूजा अर्चना की और फिल्म की सफलता की दुआ की। 
 बता दें कि आने वाले दिनों में भूमि पेडनेकर की 'मेरे हसबैंड की बीवी', 'अफवाह', 'द लेडी किलर', 'भीड़', 'भक्षक' और तख़्त जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी सफलता के लिए ही भूमि पेडनेकर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं। बता दें, बाबा महाकाल के दरबार में कई कलाकार हाजिरी लगा चुके हैं। बीते दिनों परिणिति चौपड़ा, शेखर सुमन, रुपाली गांगुली भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं।