मोटरमार्ग का कार्य पूरा न होने से नाराज कांडा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम विनीत कुमार को ज्ञापन देकर अधूरे पड़े मोटरमार्ग का कार्य पूरा करवाने की मांग की।बचे हुए दो किलोमीटर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान कांडा के ग्रामीणों ने बताया कि कांडा से मंतोली तक आठ किलोमीटर मोटरमार्ग 2008 में स्वीकृत हुआ था। जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। वर्ष 2017 में छह किमी मोटरमार्ग का कार्य पूरा हुआ। इसमें डामरीकरण भी हो गया है, लेकिन शेष दो किलोमीटर कार्य छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोनिवि तीन साल बाद भी शेष दो किमी का कार्य पूरा नहीं कर सकी है।