Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 3:37 pm IST


साज सज्जा और भजन संध्या से गूंजेगा छोटा कैलाश


भीमताल। भगवान शिव के धाम के नाम से प्रसिद्ध छोटा कैलाश पर इस बार शिवरात्रि के अवसरों पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले को भव्य बनाने के लिए जिला पंचायत और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। बता दें कि भीमताल स्थित छोटा कैलाश में हर साल शिवरात्रि पर्व पर लाखों भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया कि एक मार्च को होने वाली शिवरात्रि मेले के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। चनौतिया ने बताया कि 28 फरवरी की शाम से छोटा कैलाश में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मंदिर को फूल- मालाओं से सजाया जाएगा। मंदिर में अस्थायी रूप से पानी की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मंदिर में दो शौचालयों का निर्माण किया गया है। चनौतिया ने बताया कि कलश यात्रा और भगवान शिव जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही पार्वती कुंड में भी पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया करेंगी। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। चनौतिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारु करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सड़कों को भी ठीक कराया जाएगा। बुधवार को विकास भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई है।