Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 11:38 am IST


टीएचडीसी ने बागी गांव में नहीं कराया सामुदायिक विकास


टिहरी-चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बागी की प्रधान लीला तोपवाल ने सीएम को दिए ज्ञापन में टीएचडीसी इंडिया के साथ वर्ष 2009 में हुए समझौते के मुताबिक गांव की समस्याओं निराकरण कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि भागीरथीपुरम में बागी गांव की जमीन का अधिग्रहण करने पर 2009 में टीएचडीसी ने गांव में सामुदायिक विकास का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक वादे के मुताबिक कोई कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, बिजली-पानी निशुल्क देने, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने, आवासीय भूखंड दिलाने, अवशेष भूमि प्रतिकर का नई दर पर भुगतान कराने और गांव में बरात घर बनवाने की मांग की है। प्रधान लीला ने सीएम से टीएचडीसी को समझौते का पालन करने के निर्देश देने की मांग की है।