चम्पावत: जिले में वृहद कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीका लगा रहे हैं। इस दौरान बीएलओ और स्वीप से जुड़े कार्मिक मतदाता जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिले भर में 20 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने कनलगांव और चौड़ा राजपुरा में टीकाकरण किया। सीएमओ ने बताया कि अभियान का समापन दो दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरान छूट गए लोगों को पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। टीकाकरण टीम के साथ संबंधित क्षेत्र के बीएलओ और स्वीप कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी मतदाता अभियान चला रहे हैं।