विकासनगर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर अब पूरी तरह से 4G नेटवर्क से जुड़ गया है। 4G नेटवर्क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा द्वीप प्रज्वलित करने के साथ ही विद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया गया।विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालय में 4G नेटवर्क शुरू होने के बाद विद्यालय में प्रवेश लेने से लेकर अन्य जानकारी को आसानी से घर बैठे विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। सभी जानकारी आसानी से मिलने की वजह से वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों को इसका भविष्य में फायदा होगा।
इस मौके पर कॉलेज प्रांगण में बनाये गए मंच के नए टीनशेड का भी लोकार्पण किया गया।