देश के सीमा रक्षा प्रहरी बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24-परगना जिले में घुसने का प्रयास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया।
हालांकि, दोनों देशों के बीच सद्भावनापूर्ण संबंधों के चलते बगैर किसी कार्रवाई के उन्हें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को बिना कोई नुकसान पहुंचाए, पूछताछ करने के बाद आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि, ये चारों बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस रहे थे। इन चारों को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।