नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के बीच विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। चार सभासदों ने अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। सभासदों ने जांच होने तक बोर्ड बैठकों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन ने इसे ब्लैकमेलिंग करार दिया है।
मंगलवार को चार सभासद भुवनेश उनियाल, सुषमा चौहान, धनवीरी चौहान व विनोद नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता की। सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत में बड़े स्तर पर अनियमितताएं हुई हैं। बोर्ड बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों के विपरीत कार्य किए गए हैं। आरोप लगाया कि ज्यादातर कार्य केवल कागजों में ही हैं। एक ही कार्य को अलग-अलग वार्ड में दिखाकर दो-दो बार भुगतान किया गया है। सभासदों ने आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी वार्डों में मोबाइल शौचालय के नाम पर सात लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि उनके वार्डों में मोबाइल शौचालय नहीं लगाए गए।