देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य मेनका गांधी के उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस को त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का एक बार फिर मौका मिल गया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के अपने नेता ही सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस पूरे प्रकरण में सरकार की ओर से पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने जांच करवाने की बात कही है।