Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:48 pm IST


वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू


चमोली : थराली के नलगांव कफोली मोटर मार्ग पर 15 मार्च को लगभग 12 बजे एक मैक्स सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दौरान वाहन में चालक सहित 14 व्यक्ति सवार थे। जिसमें रघुवीर सिंह ग्राम कफोली की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट थराली को सौंपी है। उप जिला मजिस्ट्रेट अबरार अहमद का कहना है कि संबंधित हादसे को लेकर अगर कोई व्यक्ति साक्ष्य देना चाहता है तो वह डाक या शपथ पत्र के माध्यम से उनके कार्यालय में दे सकता है।