Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jul 2023 5:38 pm IST


मुंबई: समुद्र की लहरों में बह गया कपल, पत्नी की मौत; मार्वे बीच पर डूबे पांच लड़के


मुंबई: बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र में चट्‌टान पर बैठकर फोटो खिंचवा रहा एक कपल लहरों में बह गया और इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि, पति को बचा लिया गया। मुकेश (35) अपनी पत्नी ज्योति (32), बच्चों और परिवार के लोगों के साथ जुहू चौपाटी पर पिकनिक मनाने निकला था। लेकिन, हाई टाइड के चलते उन्हें जुहू बीच पर एंट्री नहीं मिली और फिर वे बांद्रा बैंडस्टैंड पहुंचे।

बांद्रा फोर्ट पहुंचकर परिवार समुद्र के पास खड़े होकर तस्वीरें लेने लगा। इसके बाद मुकेश और ज्योति समुद्र में कुछ दूर जाकर चट्‌टान पर बैठ गए और फोटो-वीडियो क्लिक करवाने लगे। परिवार के लोग दूर से वीडियो क्लिक करते हुए उन्हें किनारे पर आने को बोलते रहे, लेकिन कपल नहीं माना। इतने में ही एक बेहद ऊंची लहर दोनों को अपने साथ बहाकर ले गई। जब महिला पानी में बही तो बच्चे मम्मी-मम्मी चिल्लाते रह गए। पानी का बहाव इतना जोरदार था कि ज्योति दूर बह गई, लेकिन, वहां मौजूद अन्य लोगों ने मुकेश के पैर पकड़कर उसे पानी से बाहर खींच लिया। बाद में कोस्टगार्ड्स को ज्योति का शव मिला।

मार्वे बीच पर डूबे पांच लड़के

वहीं, रविवार को मुंबई के मार्वे बीच पर नहाने गए पांच लड़के पानी में डूब गए। ये सभी लड़के 12 से 16 साल के थे। इनमें से दो को रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस ने कोस्ट गार्ड की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दो लड़कों को रेस्क्यू कर लिया गया है। तीन लड़के अब भी लापता हैं। समुद्र में करीब आधा किलोमीटर तक उनकी खोज की जा रही है।