साउथ के सुपरस्टार प्रभास आजकल किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 2 में शिरकत की थी, जहां वे मस्ती मजाक करते नजर आए, लेकिन इसके अगले ही एपिसोड में प्रभास अपने दिवंगत चाचा अभिनेता कृष्णम राजू को याद करते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने अपने चाचा के लिए शो में कुछ भावुक बातें भी कीं।
एपिसोड के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि प्रभास ने अपने चाचा को याद करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गए। प्रभास ने कहा 'आज हम जो कुछ भी हैं उन्हीं की वजह से हैं। हम उनके एहसानमंद हैं।' अभिनेता ने अपने चाचा को लेकर कहा कि वे अपने संघर्ष के दिनों मद्रास आ गए और 10-12 साल तक खलनायक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपना बैनर शुरू किया और महिला प्रधान कहानियों के साथ इतिहास रचा। हमारा पूरा परिवार उन्हें बहुत याद करता है।'
अभिनेता कृष्णम की मौत के बारे में बताते हुए प्रभास ने कहा, 'वह एक महीने से बीमार थे, मैं उस दौरान अस्पताल में था और लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था।' प्रभास के साथ शो के प्रोमो में मौजूद बालकृष्ण कहते हैं, 'मैं उस पल को मिस कर रहा था क्योंकि उस समय मैं एक शूट के लिए तुर्की में था और जब मुझे यह खबर मिली तो मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाया।'
बता दें कि 20 जनवरी, 1940 को पश्चिम गोदावरी जिले के मोगलथुर में जन्मे कृष्णम राजू ने 1966 में चिल्का गोरिंका के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अधिकतर फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया। फिल्म 'अवेकल्लू' में उनके अभिनय कौशल की काफी तारीफ हुई। इस फिल्म ने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई। 'हंथाकुलु देवांथाकुलु', 'भक्त कन्नप्पा', 'थंद्रा पपरायुडु' आदि फिल्मों ने उन्हें अभिनय की दुनिया का मशहूर खलनायक बना दिया।