Read in App


• Thu, 16 May 2024 4:49 pm IST


केदारनाथ मार्ग पर यात्रियों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, 'देवदूत' बन रहे सुरक्षा बल के जवान


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीमें 'देवदूत' बनकर लोगों की मदद कर रही हैं. दरअसल केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे किसी भी तीर्थ यात्री का स्वास्थ्य खराब होने या घायल होने पर टीमों द्वारा तुरंत उपचार के लिए एमआरपी (मेडिकल रिलीफ प्वाइंट) पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनका जीवन बच सके.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि छोटी लिनचोली में एक यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर सूचना मिलते ही यात्रा पड़ाव भीमबली में तैनात डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्री को एमआरपी छोटी लिनचोली से एमआरपी भीमबली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को गौरीकुंड के लिए रेफर किया गया. चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उक्त यात्री की स्थिति सामान्य है.