बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अक्सर कियारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट होती रहती हैं। इस बीच आज कियारा अपना 30वां बर्थडे मान रही हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल,कियारा अपना स्पेशल डे बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ दुबई में सेलिब्रेट कर रही हैं। इन दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कियारा सिद्धार्थ के साथ नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में खबर आई थी कि दोनों स्टार कपल का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अपने अलग होने की खबर को लेकर दोनों ने कोई बात नहीं की। ब्रेकअप के बीच आए दिन दोनों एक साथ स्पॉट होते रहते हैं। फिलहाल बता दें कि अभी हाल ही में कियारा की फिल्म ‘भूल भुलैया 2′ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।