उत्तरकाशी : मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से संचालित ईजा-बोई शगुन योजना में उत्तरकाशी जिले की 2758 प्रसूति महिलाएं पात्र पाई गई हैं। जिनको इस योजना के तहत दो हजार रुपये से लाभान्वित किया जायेगा।सीएमओ डा. केएस पंवार ने बताया कि बीते वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर ईजा-बाई शगुन योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें सरकारी अस्पताल में 48 घंटे व्यतीत करने वाली महिलाओं को दो हजार रुपये की धनाराशी दी जानी है। कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के अभी तक 2758 महिलाए पात्र पाई गई हैं। जबकि शेष आगामी 2 माह में 600 प्रसूताओं के पात्र होने का अनुमान है। जिनको भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की गई है कि वे संस्थागत प्रसव ही करवायें और 48 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रहकर उक्त योजना से भी अवश्य लाभान्वित हों। वहीं हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं अपनी प्रसव तिथि से 10 से 15 दिन पहले जिला चिकित्सालय में आकर रह सकती हैं तथा जिला चिकित्सालय में उनकी जांच, ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।