Amazon पर इन दिनों कई आकर्षक ऑफर्स की बहार है। इसी कड़ी ने Apple iPhone 14 पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। यह ब्रांड का लेटेस्ट हैंडसेट है, जो इसी साल लॉन्च हुआ था। अमेजन सेल से आप इस डिवाइस को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बता दें कि भारत में ये हैंडसेट 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। अगर आप इस फोन को बेहद सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो Amazon पर विजिट कर सकते हैं। इस शॉपिंग साइट पर ये फोन बेहद सस्ते में मिल रहा है। स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर भी है। आइए जानते हैं इस पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से...
क्या है कीमत और ऑफर?
Amazon से आप इस हैंडसेट को तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन- 128GB, 256GB और 512GB में खरीद सकते हैं। तीनों ही कॉन्फिग्रेशन पर अभी शानदार ऑफर मिल रहा है। iPhone 14 के बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है जबकि इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट यानी 512GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 1,09,900 रुपये है। अमेजन पर ये हैंडसेट 77,900 रुपये के शुरुआती दाम पर मिल रहा है। इतना ही नहीं इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर दिया जा रहा है। दोनों ऑफर्स के बाद iPhone 14 का बेस वेरिएंट 72,900 रुपये में मिल जाएगा।