राजधानी में पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम और अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने एक आरोपी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। एसटीफ एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि आरोपी मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है। देहरादून में स्कूल में पड़ने वाले युवकों को फुटकर के अनुसार महंगे दामों में बेचता था।