विराट एंड कंपनी के लिए बृहस्पतिवार से शुरू होने वाला चौथा व निर्णायक मैच काफी अहम है। यह मैच ही तय करेगा कि जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेलेगी या फिर ऑस्ट्रेलिया।
इंडियन टीम चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे ऐसे में भारतीय टीम अगर यह मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
पर अगर यह टेस्ट जीत जाती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।