उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने राजनीतिक रैलियों से लेकर धरना प्रदर्शन तक तो आगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12 वी तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए है।
शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की ओर से कोविड की नई गाइड लाइन जारी की है। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि, रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कफ्र्यू को कड़ाई से पालन किया जाए। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व इनसे सम्बन्धित गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। साथ ही स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।