Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 6:00 pm IST

नेशनल

5 दिन से लापता युवक-युवती के शव कुए में तैरते मिले


मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक-युवती के शव कुए से बरामद किए गए हैं. घटना बरेला इलाके की है. बताया जा रहा है कि ये दोनों 3 नवंबर से लापता थे, हालांकि गुमशुदगी की रिपोर्ट सिर्फ युवती के परिजनों ने ही लिखवाई थी. 
बरेला थाने के मुताबिक 7 नवंबर की शाम को परतला गांव के लोगों ने 2 लोगों के शव गांव के कुए में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कुए से बाहर निकाला.
जांच में सामने आया कि जिस युवक का शव मिला है उसका नाम निलेश है जबकि युवती का नाम पूजा है जो उसी गांव के रहने वाले हैं. निलेश और पूजा 3 नवंबर से लापता थे लेकिन युवक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई.