Read in App


• Wed, 13 Mar 2024 4:38 pm IST


अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत


खबर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से है जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान लक्सर क्षेत्र के आकोढा गांव निवासी आदेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की 18 मार्च को शादी होनी थी. वहीं घटना के बाद युवक के घर में मातम छाया हुआ है.

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि बीते देर रात्रि लक्सर बालावाली मार्ग पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के नजदीक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान अकोढा गांव निवासी आदेश पुत्र वेदपाल के रूप में हुई.

वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि युवक रात्रि मे बाइक द्वारा लक्सर से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में खड़ंजा कुतुबपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई.हादसे के बाद युवक के घर व लड़की पक्ष के यहां मातम छाया हुआ है.