Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 6:36 pm IST


गलत ब्रा पहनने पर खराब हो जाती है ब्रेस्ट शेप, खरीदते समय ध्यान रखें ये टिप्स


आउटफिट के साथ सही शेप पाने के लिए एक सही ब्र का होना जरूरी है। एक अच्छी तरह से फिट की गई ब्रा आपको बेहतर आकार, आराम और आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ावा देगी। वहीं दूसरी तरफ गलत साइज की ब्रा आपको काफी परेशानी दे सकती है। ज्यादातर लड़कियां इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि ऐसी ब्रा कैसे खरीदें जो आपको सबसे अच्छी फिट देती हो। सही ब्रा खरीदने के लिए यहां देखें कुछ टिप्स-

1)  साइज को देखें-  अगर आप परफेक्ट फिटिंग वाली ब्रा चाहती हैं तो आपको अपने साइज की खबर होने चाहिए।  ढीली ब्रा आपको सैगिंग लुक दे सकती है। वहीं एक गलत ब्रा कई हेल्थ समस्याओं का कारण बन सकती है। अगर आपको लगता है कि आपकी ब्रा फिट नहीं हो रही है या आपको सही नहीं लग रहा है, तो आपने शायद गलत साइज पहन रखा है। इसलिए ब्रा खरीदने से पहले लेटेस्ट साइज जरूर चेक करें। 

2) ब्रेस्ट शेप देखें- हर महिला का ब्रेस्ट साइज और शेप अलग होता है। तो जाहिर है, एक ही ब्रा स्टाइल फिट नहीं हो सकता। अगर ब्रेस्ट साइज छोटा हैं और आप अपने ब्रेस्ट को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको पुश-अप ब्रा की आवश्यकता हो सकती है। इसी तरह, अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो आपको फुल-कवरेज या सपोर्ट ब्रा की जरूरत हो सकती है। ऐसे में अपने ब्रेस्ट के आकार पर ध्यान दें। 

3) सही फैबरिक को चुनें- ब्रा खरीदते समय कपड़े की क्वालिटी पर ध्यान दें। एक अच्छी क्वालिटी वाला कपड़ा आपको स्किन प्रॉब्लम से बचा सकता है। नायलॉन और स्पैन्डेक्स कपड़े की ब्रा रोजाना के इस्तेमाल के लिए नहीं हैं। डेली के लिए सूती जैसे नैचुरल और सॉफ्ट कपड़े को चुनें।