बदरीनाथ धाम से आगे चीन सीमा तक सेना की आवाजाही को आसान करने के लिए माणा रोड से लगभग दो किलोमीटर का बाईपास मार्ग बनाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है और लोक निर्माण विभाग ने सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया है।
केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। चारधाम यात्रा के दौरान देवदर्शनी में चेकिंग के बाद ही यात्री वाहनों को आगे जाने दिया जाता है। इससे यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।